जब अचानक वनकर्मियों के सामने खडा हो गया गणेश.. तो कैसे बची होगी उनकी जान?..

कोरबा:  जिले मे जंगल वर्षो से जंगली हाथियों के लिए महफूज ठिकाना रहा है.. लेकिन कटते वनो ने हाथियों के अस्तित्व को खतरे मे डाव दिया है.. ऐसी परिस्थिति मे आम लोगों के साथ अब वन महकमा भी हाथियों से महफूज अली रह गया है मौजूदा मामला आज उस वक्त का है जब जिले के जंगल मे बंडा धूमने वाला गणेश नामक दंतैल हाथी वन विभाग के वाहन के सामने खडा हो गया.. और इस आमना सामना मे गणेश का दबदबा रहा..

जानकारी के मुताबिक वन विभाग सरकारी बोलेरो वाहन सीजी 02-0242 सकदुकला-नोनबिर्रा मार्ग से गुजर रहा था कि तभी दंतैल हाथी गणेश जंगल से निकल कर वाहन के सामने आ गया.. फिर क्या जिस गणेश की कोरबा के जंगल मे दहशत है उसे देखकर वन कर्मियों के भी होश उड़ गए.. जिसके बाद अपने सामने साक्षात विशालकाय गणेश को देखकर वन कर्मियों ने
भाग कर बचाई अपनी जान बचाई.. गौरतलब है कि ये मामला जिले के करतला वन परिक्षेत्र का है.. जहां के सकदुकला-नोनबिर्रा मार्ग में वन कर्मियों का सामाना दंतेल गणेश से हो गया था…