प्रधानमंत्री आवास में उजागर हुई गड़बड़ी…शिकायतकर्ता ने लगाए गम्भीर आरोप…

१.सर्वे सूची में जिनका नाम है उसको नहीं मिला योजना का लाभ ..
२. सर्वे सुची में जिनका नाम नहीं है,उनको गलत तरीके से लाभ दिलाने का आरोप…
३. उच्च अधिकारियों की मिलीभगत का नतीजा…

जांजगीर-चांपा (संजय यादव) केंद्र सरकार की गरीबो को घर देने की मंशा से बनाई गई गई..प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी करप्शन का ग्रहण लग चुका है..दरसल प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास बनाने और उसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा जनपद पंचायतों से लेकर ग्राम पंचायतों को दिया गया है..लेकिन कई पंचायत सचिवों ने प्रधानमंत्री आवास योजना से करप्शन की दुकान खोल रखी है,उक्त योजना के पात्र हितग्राहियो को लाभ तो मिल नही रहा, अपात्रों से पैसे लेकर उन्हें योजना का लाभ दिलाया जा रहा है…

आपको बता दे की यह पूरा मामला जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत  आने वाले ग्राम पंचायत किकिरदा का है..
शिकायतकर्ता मनीराम मनहर पिता पुनीत राम के अनुसार उसके नाम पर स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास को पंचायत सचिव सीताराम कर्ष ने किसी दूसरे मनीराम खुंटे पिता महेत्तर लाल को लाभ देकर उक्त योजना के तहत मिलने वाली राशि का आहरण कर लिया है,
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि मनीराम खुंटे का सर्वे सूची में नाम भी नही.. 
शिकायतकर्ता की मानें तो पंचायत सचिव ने सर्वे सूची में भी गड़बड़ियां की है,इसके अलावा गाँव मे और भी कई ऐसे हितग्राही है,जिनके नाम से आबंटित आवास में गड़बड़ियां कर बैंकों के माध्यम से पैसे निकाल लिए गए है…
   बहरहाल इस मामले की शिकायत जनपद पंचायत जैजैपुर के सीईओ ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ति, जिला पंचायत सदस्य चैनसिंह सामले, बसपा विधायक केशव प्रसाद चंद्रा, जिला पंचायत जांजगीर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत बसंत तथा कलेक्टर नीरज बंसोड़ से की गई है…
वही इस पूरे मसले पर पंचायत सचिव अनभिज्ञता जाहिर कर रहे है…
मैंने जिला पंचायत सीईओ को जवाब दिया दे दिया है,कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है ।