मौसम की मार…तेज हवाओं से धराशाई हो गया स्वागत द्वार..घण्टो जाम रहा एनएच..

राजपुर (पूरन देवांगन) इन दिनों मौसम के मिजाज ने क्षेत्र में जमकर तबाही मचा रखी  है..रोज चल रहे आंधी व बारिश से जहाँ किसानों के फसलो को नुकसान हो रहा है ,तो वही तेज हवाओं से बड़े बड़े पेड़ सहित घरों के छप्पर उजड़ जा रहे हैं।रविवार को भी तेज हवा से राष्ट्रीय राजमार्ग में ककना के पास हिंडाल्को द्वारा लगाई गई प्रवेश द्वार उखड़ कर सड़क पर आ गिरी जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया।
मौसम विभाग के चेतावनी के बाद रविवार को चले तेज हवाओं ने क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई।रविवार को करीब 3:30 बजे चली तेज हवाओं से राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में हिंडाल्को द्वारा लगाई गई प्रवेश द्वार धरासाई हो गया।प्रवेश द्वार के गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग 343 करीब घंटे भर तक बाधित रहा।प्रवेश द्वार के गिरने से सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गया और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।जानकारी लगते ही बरियों चौकी निरीक्षण के लिए पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम एल धृतलहरे एवं बरियों चौकी प्रभारी रूपेश नारंग सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुँची एवं काफी मशक्कत के बाद गैस कटर एवं जेसीबी की मदद से प्रवेश द्वार को काटकर सड़क से प्रवेश द्वार को हटाया गया तब कहीं जाकर यातायात बहाल हो पाया।