Breaking: यातायात अमला तो नही था..पर तहसीलदार ने सम्हाला मोर्चा.. और निकल आया सार्थक परिणाम…

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले से एनएच 343 होकर गुजरती है..और इसी एनएच पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लेकर कलेक्टर कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण विभाग संचालित होते है..बावजूद इसके एनएच पर से होकर गुजरने वाली भारी भरकम वाहनों के चलते आये दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है.

वही ऐसा ही एक नजारा दिन में क्रिएट हो गया ..जब दो भारी वाहनों के सड़क पर फंसने से जाम लग गई..शहर में यातायात पुलिस के अलग -अलग प्वाइंट्स लगने के बावजूद भी यातायातकर्मी मौके पर नही दिखे..और एनएच लगभग आधे घण्टे तक जाम रही..

ट्रैफिक वाले तो नही थे..पर तहसीलदार ने सम्हाली कमान..

इसके अलावा इस जाम में तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा भी फंस गए..उन्होंने मौके पर सड़क में लगी जाम को देख पहले छोटी गाड़ियों का निकलवाया ..जिसके बाद सड़क पर निर्मित जाम की स्थिति नियंत्रित हो पाई..