जिला स्तरीय व्हाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का खिताब राजपुर वाईजेसी ’अ’ के नाम…

बलरामपुर(पुरन देवांगन)  स्वामी विवेकानन्द युवा प्रोत्साहन योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस लाईन रोड बलरामपुर में जिला स्तरीय व्हाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 75 टीमों ने विकासखण्ड स्तर पर भाग लिया जिसमें सभी विकासखण्डों के दो-दो टीम जिला स्तर पर प्रतिभागी रहे। व्हाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला राजपुर वाईजेसी ’’अ’’ एवं रामचन्द्रपुर के बीच खेला गया। इस प्रतिद्वन्द्व मुकाबला में राजपुर वाईजेसी ’’अ’’ ने रामचन्द्रपुर को 2-0 सेट से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।प्रतियोगिता में विजेता टीम को पच्चीस हजार रुपए सहित शील्ड एवं उपविजेता टीम को बीस हजार एवं शील्ड प्रदान किया गया।वहीँ तीसरे स्थान पर रहे रामचन्द्रपुर के दूसरे टीम को पंद्रह हजार एवं चौथे स्थान पर रहे कुसमी की टीम को दस हजार रुपये का इनाम दिया गया।इसके साथ ही बेस्ट रेफरी बेस्ट प्लेयर सहित कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी लोगो को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि बलरामपुर कलेक्टर हीरालाल नायक तथा विशिष्ट अतिथि अपर कलेक्टर विजय कुजूर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के.विजय दयाराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकल शुक्ला, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुर्गेश वर्मा एवं जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में दिव्यांगता एवं स्वच्छता को प्रोत्साहित करने हेतु जिला प्रशासन के पहल से खिलाड़ियों,नागरिकों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों में काफी उत्साह देखा गया।