कल होगा प्रशिक्षण… और 7 मई से बनेगा स्मार्ट कार्ड…

जांजगीर-चांपा (संजय यादव) नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए 07 मई से शिविर लगाए जायेगें। इस संबंध में 02 मई को दोपहर 12 बजे से नगरपालिका के सभाकक्ष में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण रखा गया है। प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दी जायेगी..
नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 01 से लेकर वार्ड क्रमांक 07 तक के निवासियों का स्मार्ट कार्ड बनाने 07 एवं 08 मई को शिविर लगाये जायेगें, वार्ड क्रमांक 01 एवं 02 वासियों का आंगनबाड़ी भवन नैला, वार्ड क्रमांक 03-04 एवं 05 के निवासियों का स्मार्ट कार्ड शिविर वार्ड क्रमांक 04 के आंगनबाड़ी भवन नैला में तथा वार्ड क्रमांक 06 एवं 07 निवासियों का स्मार्टकार्ड बनाने शिविर प्राथमिक शाला भवन बी.डी.महंत उपनगर जांजगीर में लगाया जायेगा। वार्ड क्रमांक 08 से लेकर 14 तक के निवासियों का स्मार्ट कार्ड बनाने शिविर 09 एवं 10 मई को लगाया जायेगा। जिसमें वार्ड क्रमांक 08 के लिए तुलसी भवन जांजगीर, वार्ड क्रमांक 09 के लिए सामुदायिक भवन बजरंगी पारा जांजगीर, वार्ड क्रमांक 10 कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (गट्टानी), वार्ड क्रमांक 11, 12 एवं 13 के लिए बरमबावा सार्वजानिक भवन जांजगीर तथा वार्ड क्रमांक 14 के लिए सामुदायिक भवन भीमापार जांजगीर में शिविर लगया जायेगा। वार्ड क्रमांक 15 से 21 तक के निवासियों के लिए 11 एवं 12 मई को शिविर लगाये जायेगें। वार्ड क्रमांक 15 के लिए नगर पालिका बाल मंदिर जांजगीर, वार्ड क्रमांक 16 सामुदायिक डबरीपार जांजगीर, वार्ड क्रमांक 17 सामुदायिक भवन शारदा मंदिर के पास जांजगीर, वार्ड क्रमांक 18 सिविल सर्जन कार्यालय जांजगीर, वार्ड क्रमांक 19 पुराना हास्पिटल जांजगीर, वार्ड क्रमांक 20 सामुदायिक भवन अमरैया पारा जांजगीर एवं वार्ड क्रमांक 21 के निवासियों का स्मार्टकार्ड बनाने सामुदायिक भवन चर्च के पास जांजगीर में शिविर लगाया जायेगा।  स्मार्ट कार्ड बनाने की कार्यवाही निर्धारित तिथियों में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया जायेगा