अपडेट लाल आतंक…वीरसाय समेत 30नक्सलियों पर मामला दर्ज…सब इंजीनियर और एक अन्य का अबतक पता नही…

बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार) जिले के दूरस्थ सुदूरवर्ती इलाके में सबाग से चुनचुना पुंदाग तक बन रही सड़क निर्माण में लगे 5 वाहनों को नक्सलियों ने जला दिया था,तथा पीएमजीएसवाई के सब इंजीनियर पेत्रुस डुंगडुंग को व ठेकेदार के कर्मचारी राजू गुप्ता समेत एक अन्य को अपने साथ ले गए थे…

  • झारखण्ड पुलिस से भी ली जा रही मदद…

इस घटना के बाद पुलिस ने  आईजी सरगुजा हिमांशु गुप्ता के मार्गदर्शन में घटनास्थल के आसपास के इलाकों में सर्चिंग तेज कर दी थी,यही नही इसी दौरान नक्सलियों ने राजू गुप्ता को अपने कब्जे से छोड़ दिया था..पुलिस नक्सलियों के दस्ते को लेकर तफ्तीश कर रही थी..और अब पुलिस ने सामरी थाने में 30 नक्सलियों पर अपहरण व आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है…

  • 30 नक्सलियों के विरुद्ध मामला दर्ज…

वही सब इंजीनियर समेत एक अन्य का  पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है,इस ऑपरेशन को स्वयं जिले के पुलिस कप्तान  टीआर कोशिमा  लीड कर रहे है..उन्होंने बताया कि माओवादियों के खिलाफ सामरी थाने में सोमवार को पुलिस ने हाइवा चालक आशिक हुसैन की रिपोर्ट पर वीरसाय, नवीन, विमल, बलराम, मृत्युंजय, पंकज, राजू, मनोज, अमन, मनीष व अन्य 25-30 सशस्त्र माओवादियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 141, 365, 427, 435 व 25-27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है…