एक ऐसा शिविर जहां 75 प्रतिशत हासिल करने वाले विद्यार्थी के लिए होगी ये व्यवस्था…..

जशपुरनगर यशस्वी जशपुर बाल शिविर का आयोजन नव संकल्प संस्थान में 1 से 11 जून 2018 तक किया जाना है.. जिसमे जिले के सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के उन विद्यार्थियो को शामिल किया जाएगा… जिन्होंने बोर्ड की परीक्षा मे 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं….

  • दो चरणों मे आयोजित होगा शिविर….
    नवसंकल्प संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 1 से 11 जून 2018 तक आयोजित ’’यशस्वी जशपुर बाल शिविर’’ को 2 चरणों में आयोजित किया जा रहा है… जिसमें पहले चरण में जशपुर, मनोरा, दुलदुला एवं कुनकुरी विकासखण्ड के विद्यार्थी
  • दूसरे और तीसरे चरण मे….
    1 से 5 जून 2018 तक एवं द्वितीय चरण में कांसाबेल, पत्थलगांव, बगीचा और फरसाबहार विकासखंड के कक्षा 10वीं एवं 12 वीं के बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक से ज्यादा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी  7 से 11 जून 2018 तक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
  • आखिर शिविर मे होगा क्या?….शिविर के माध्यम से प्रतिभागियों को शिक्षण, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कृषि विधि, सिविल सेवा, बैकिंग, मिडिया, आर्चिटेक्ट, ग्राफिक डिजानिंग, प्रबंधन, वैज्ञानिक अनुसंधान, होटल प्रबंधन, सेना रक्षा, पशु चिकित्सा सहित अन्य वोकेशनल पाठ्यक्रमों की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी… इसके अलावा नियमित रूप से योग प्रशिक्षण, रंगोली, चित्रकला, निबंध लेखन, वाद-विवाद, भाषण, सांस्कृतिक एवं साहित्यक गतिविधि, मोटिवेशनल फिल्म प्रदर्शन किया जाएगा। इस शिविर में विद्यार्थियों को निःशुल्क आवास, भोजन, प्रशिक्षण सुविधा प्रदान की जाएगी।