असामाजिक तत्वों से ऑफिस से लेकर सड़क तक डट कर मुकाबला करेंगे – संगीता सोनी!…

सूरजपुर(पारसनाथ सिंह) : छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ (महिला प्रकोष्ठ) की संभागीय अध्यक्ष संगीता सोनी ने संगठन का विस्तार करते हुए…छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ (महिला प्रकोष्ठ) सूरजपुर के जिलाध्यक्ष सूरजपुर कलेक्ट्रेट शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड 03, माधुरी सोनी को तथा गीता सिंह सहायक ग्रेड 03, कार्यालय अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी अनुविभाग सूरजपुर में पदस्थ को संगठन का जिला मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है…

छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ (महिला प्रकोष्ठ) की संभागीय अध्यक्ष संगीता सोनी ने सूरजपुर कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में कलेक्ट्रेट में पदस्थ माधुरी सोनी को सूरजपुर जिले का महिला प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष एवं गीता सिंह को जिला मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्ति करते हुए..दोनों नव नियुक्त पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी…वहीं संगीता सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलायें आज किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं रह गई हैं…अगर किसी भी महिला लिपिक के साथ कोई भी किसी भी तरह की दुर्व्यवहार कार्यस्थल पर कार्यालयीन या बाहर कोई समय में करता है या कोई परेशान करता है..तो उन सब असमाजिक तत्वों से ऑफिस से लेकर सड़क तक डट कर मुकाबला करेंगे..आप सब सीधे मुझे या जिला अध्य्क्ष को अवगत कराएं…और निर्भय होकर काम करे किसी प्रकार की कोई डर भय न रखे मन में संगठन में जुड़ कर स्वयं को मजबूत करें…हम आप के हितों के लिए लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं…उक्त नियुक्ति से लिपिकों में हर्ष व्याप्त है..वहीं सम्भागीय अध्य्क्ष ने अति शीघ्र ही जिला एवं ब्लॉक कार्यकारणी गठन कर अवगत कराने के निर्देश दिए…कार्यक्रम मंच का सफल संचालन नाजमा आरिफ खान ने किया…इस अवसर ज्योति सोनी, मेरी निशा, सोनम लकड़ा, शशि किरण, रैमुनि, सुजाता, सीमा तिवारी, भुवनेश्वरी पैकरा, प्रिया गुप्ता, फुलेश्वरी सिंह, सरबानो, बसंती चंदन मिरी आदि उपस्थित रहे…