वाहन चालक का मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण

जांजगीर-चांपा

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण योजना के तहत बीपीएल कार्डधारी परिवार के बेरोजगार युवाओं को वाहन चालक का निःशुल्क प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा। आवेदक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आवेदन जमा कर अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के तहत इसके लिए चयनित युवाओं को 15 दिवसीय का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण जिला पंचायत के पर्यावरण परिसर में आगामी 04 फरवरी से प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए जिले के मूल निवासी बीपील परिवार के 18 से 45 वर्ष तक के युवा इसके लिए पात्र होंगे। इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ परिचय पत्र, बीपीएल राशन कार्ड की छायांप्रति, 03 पासपोर्ट साईज और एक टिकट साईज फोटो जमा करना होगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों के रहने व भोजन की भी निःशुल्क व्यवस्था रहेगी।