नवोदय विद्द्यालय के भूमिपूजन के लिए छात्र घंटो करते रहे इंतज़ार

बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) जिले के टंगरमहरी में नवोदय विद्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम में आज स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ गया,दरसल इस शिलान्यास के कार्यक्रम को सफल बनाने आसपास के गांवों से लगभग दो सौ स्कूली बच्चों को सुबह दस बजे लाया गया था, और ये स्कूली भूखे प्यासे भूमिपूजन होने तक का इंतजार करते रहे है,और दोपहर 2 बजे भूमिपूजन के बाद एक एक लड्डू बाट कर बच्चो को घर  की ओर रवाना किया गया।

ज्ञात हो कि आज सूबे के मुखिया बालोद जिले समेत 7 अन्य जिलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नवोदय विदयालय की घोषणा करने वाले थे,और इस मौके पर राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम समेत जिले का समूचा प्रशासनिक अमला यहाँ मौजूद था,यही नही इन सबका ध्यान मुख्यमंत्री के प्रोजेक्टर पर प्रसारित कार्यक्रम पर था,लेकिन भरी दुपहरी में अस्थाई पंडाल के नीचे परेशान हो रहे इन स्कूली बच्चों की ओर किसी का ध्यान नही गया।