सूरजपुर जिले में पहली बार होगा 12 से 15 जून तक अभाविप का चार दिवसीय प्रदेश अभ्यास वर्ग….

 

500 छात्र-छात्रा कार्यकर्ता होंगे प्रशिक्षण वर्ग में शामिल

•चार दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में पहुॅंचेंगे राष्ट्रीय पदाधिकारी

सूरजपुर (पारसनाथ सिंह) : नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में अभाविप के प्रांतीय अभ्यास वर्ग का आयोजन 12 से 15 जून तक आयोजित किया गया है..अभ्यास वर्ग में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री निवास, के.एन.रघुनंदन, लक्ष्मण, राष्ट्रीय मंत्री भूपेन्द्र नाथ, मध्य भारत क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रफुल्ल अकांत, मध्य भारत क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री चेतस सुखाड़िया व प्रांत संगठन मंत्री मधुसूदन जोषी उपस्थित रहेंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला मिडिया प्रभारी संस्कार अग्रवाल ने बताया कि अभाविप भारत का ही नहीं पूरे विश्व का एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो दलगत राजनीति से उपर उठकर राष्ट्रहित, समाजहित व छात्रहित में कार्य करने के लिए पूरे देश में अलग पहचान रखने वाला संगठन है। उन्होंने बताया कि 9 जुलाई 1949 में संगठन का पंजीयन कराया गया था और अब पूरे देश भर में 28 लाख 27 हजार 537 कार्यकर्ता सक्रिय हैं। पूरे देश भर में 3 हजार 84 इकाईयां, 2 हजार 245 संपर्क स्थल और 7 हजार 191 महाविद्यालय इकाईयां बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि सूरजपुर जिले के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित अभाविप के चार दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग में राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों सहित जिले के 5 सौ छात्र-छात्रा कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे।