जैजैपुर विधानसभा में बसपा का मुकाबला भाजपा से तो कांग्रेस प्रसार में पिछड़ा ….

संजय यादव

जांजगीर-चाम्पा । जिले की जैजैपुर विधानसभा में इस बार भी भाजपा और बसपा में ही सीधा मुकाबला होता दिख रहा है। छ.ग प्रदेश में बसपा की एक मात्र सीट जैजैपुर विधानसभा पर वर्तमान विधायक केशव चन्द्रा फिर इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे है. तो भाजपा ने भी अपने पुराने प्रत्याशी पर ही विश्वास जता कर फिर कैलाश साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहंी कांग्रेस ने इस बार नये चेहरे अनिल चन्द्रा पर दाव खेला है। हांलाकि मुख्य मुकाबला भाजपा और बसपा के बीच ही इस विधानसभा में देखने को मिल रहा हैं। पिछले पांच सालों के कार्य को लेकर जनता के बीच जा रहे है तो जनता भी उन पर विश्वास जता रही है लोगों का कहना है कि वर्तमान विधायक का कार्यकाल ठीक रहा है। वही भाजपा प्रत्याशी कैलाश साहू के जनसंपर्क में भी जन सैलाब उमड़ रहा है, लोगों का मानना है कि प्रदेश में जिसकी सरकार बनती है उसी का विधायक होने से क्षेत्र का विकास भी ज्यादा होता है पिछली बार भी गलती नहीं दौहारी जायेगी। कांग्रेस ने जैजैपुर विधानसभा से इस बार नये व युवा चेहरा अनिल चन्द्रा पर दाव लगाया है, लेकिन क्षेत्र के पार्टी नेताओं से शायद वे तालमेल नहीं बैठा पा रहा है, वहीं अनुभव की भी कमी दिखती है जिसके चलते क्षेत्र में पार्टी जनसंपर्क व प्रचार प्रसार में पिछड़ रही है। इस विधानसभा पर भी जातिये समीकरण हावी रहता है और चन्द्रा वोटर ही निर्णायक होते है। बसपा से वर्तमान विधायक भी चन्द्रा समाज से आते है तो कांग्रेस प्रत्याशी भी चन्द्रा समाज से है जिसके चलते समाज के वोट बटने का डर दोनों की प्रत्याशी को सता रहा है। हांलाकि चुनाव में अभी आठ दस दिनों का समय है और प्रत्याशी कितने मतदाताओं को अपनी पार्टी के प्रति रिझाा पाते है ये तो आने वाला समय ही बतायेगा ।