उच्च शिक्षा मंत्री श्री गुप्ता द्वारा होटल पलाश तिराहा में सामुदायिक हॉल लोकार्पित

 

भोपाल : गुरूवार, फरवरी 20, 2014, 16:43 IST

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने वार्ड-23 में होटल पलाश तिराहा के पास नवनिर्मित सामुदायिक हॉल का लोकार्पण किया। हॉल का निर्माण 7 लाख की लागत से किया गया।

श्री गुप्ता ने कहा कि हॉल का सदुपयोग होना चाहिये। उन्होंने कहा कि इसकी कमियाँ भी दूर की जायेगी। श्री गुप्ता ने कहा कि अब प्रदेश के विकास कार्यों की चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता प्रदेश के सभी लोगों को भोजन, आवास और रोजगार की व्यवस्था करना है। उन्होंने कहा कि सभी खाली पदों को भरने के साथ ही प्रायवेट सेक्टर में 50 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को दिलवाया जायेगा। उद्योगों की मांग अनुसार युवाओं को कौशल विकास केन्द्र में ट्रेनिंग दी जायेगी। श्री गुप्ता ने कहा कि परम्परागत हुनर को बढ़ावा देने के लिये भी प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने युवाओं से कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के माध्यम से स्व-रोजगार स्थापित कर नौकरी करने वाले नहीं बल्कि देने वाले बनें। श्री गुप्ता ने कहा कि इस योजना में लोन की गारंटी सरकार लेगी।