ये कैसा प्यार : एक ही मंच पर नजर आए धुर प्रतिद्वंदी – जोगी, टी.एस और भगत

अम्बिकापुर ( सुशील कुमार की रिपोर्ट)

चुनाव की सुगबुगाहट हो और नेताओ को ये पता चल जाए कि एक ही स्थान मे लाखो मतदाता मौजूद है तो फिर नेता फ्री की व्यवस्था मे अपने भगवान रुपी वोटरो के नजदीक पंहुचने मे तनिक भी देर नही करते है और ऐसे आयोजनो मे बिना विलंब करे अपने भगवान रुपी वोटरो के दर्शन करने पंहुच जाते है। ऐसा ही नजारा अम्बिकापुर के पीजी कालेज ग्राउण्ड मे देखने को मिला। जहां आनंद महोत्सव मे बुलाए गए सभी दल के दिग्गज नेता हजारो श्रद्दालुओ के सामने एक ही मंच प्रेयर करते नजर आए।

 

हिंदु-मुस्लिम-सिख-ईसाई आपस मे सब भाई भाई , इस पुरानी कहावत को आम इंसान, आम जिंदगी मे भले ही अपने स्तर पर कम या ज्यादा अमल मे लाता हो, लेकिन जब चुनाव जैसी सुगबुगाहट हो और किसी भी धर्म के नेता को किभी धर्म के धार्मिक आयोजन मे जाने का मौका मिल जाए, तो फिर नेता इस कहावत को पूरी तरह अमल मे लाते है। ऐसा ही देखने को मिला अम्बिकापुर मे मसीही समाज के द्वारा आयोजित आनंद महोत्व मे । इस तीन दिवसीय महोत्सव मे सरगुजा संभाग के सभी जिलो के अलावा पडोसी राज्यो से भी मसीही(ईसाई) समाज के 2 लाख से ज्यादा श्रद्दालु अम्बिकापुर पंहुच चुके है। जिसका 15 जनवरी को समापन कार्यक्रम आयोजित है। ऐसे अवसर को नेता भला कैसे चूक सकते थे। लिहाजा कडकडाती ठंड के बावजूद इस आयोजन मे भाजपा, कांग्रेस और छजका तीनो पार्टी के दिग्गज नेता आनंद महोत्सव के मंच पर शाम तक डटे रहे। जिसमे अपनी पार्टी की सभा करने अम्बिकापुर पंहुचे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी , उनके चिरपरचित प्रतिद्दंदी छत्तीसगढ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव, सीतापुर से कांग्रेस विधायक अमरजीत भगत, रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह, सरगुजा जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष एंव भाजपा नेता प्रभात खलखो, अम्बिकापुर के पूर्व महापौर एंव भाजपा नेता प्रबोध मिंज जैसे तमाम नेता एक ही मंच मे नजर आए । खैर जब नेताओ को फ्री की व्यवस्था मे एक ही मंच मे लाखो मतदातो से रुबरु होने का अवसर मिल रहा हो तो भला नेता कैसे चूकते।

unnamed (2)

 

जिस पर किया प्रहार की वो बगल मे बैठे थे…….

मसीही समाज के इस बडे आयोजन मे पंहुचे अजीत जोगी कुछ देर पहले अपनी राजनैतिक सभा के माध्यम से मंच मे मौजूद दो कांग्रेस नेताओ पर तगडा प्रहार करके यहां पंहुचे थे। लबरा नंबर थ्री और लबरा नंबर फोर की संज्ञा देकर अजीत जोगी ने दोनो कांग्रेस नेताओ को अपने एक राजनैतिक कार्यक्रम मे जमकर खरी खोटी सुनाई थी। ऐसे मे जब आनंद महोत्सव के मंच मे तीनो आस –पास बैठे हो तो फिर तीनो के दिल की पीडा को आसानी से समझा जा सकता है। हालाकि ज्यादा समझने से कुछ नही मिलेगा क्योकि सबको पता है कि किस तरह की स्वार्थ सिद्दी के फार्मूले के मुताबिक ये नेता यहां पंहुचे थे।

 

 

नीचे पढिए अजीत जोगी के कार्यक्रम मे लबरा की पूरी स्क्रिप्ट 

https://fatafatnews.com/%E0%A4%85%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%9A-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%9C%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%80/