India vs bangladesh 2nd test: बांग्लादेश टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, इस खिलाड़ी की 12 साल के लंबे इंतजार के बाद हुई वापसी

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला शुरू हो चुका है। दोनों टीमों के बीच यह मैच शेरे ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। इस अहम मुकाबले में दोनों टीमों में बदलाव भी किया गया हैं। भारत की ओर से सौराष्ट्र के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का 12 साल बाद भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन के वापसी हुई हैं।

दूसरे टेस्ट मैच बंगलादेश के मीरपुर के शेरे ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला लिया। इस निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक और टास्किंग अहमद को शामिल किया गया। वहीं भारत की ओर से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को रेस्ट दिया गया है। उनके जगह पर जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। जयदेव उनादकट की टेस्ट टीम में वापसी 12 साल के लंबे इंतजार के बाद हुई है। अब जयदेव उनादकट बांग्लादेश के खिलाफ मिले इस मौके को पूरी तरह से भुनाना चाहेंगे और आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपनी जगह पक्का करना चाहेंगे।

दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों में प्लेइंग इलेवन

भारत- केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस इयर, अक्षर पटेल, रविचंद्र अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट।

बांग्लादेश- नजमुल हुसैन, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, नूरुल हसन, मेहंदी हसन, ताजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद और खालिद अहमद।