भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में.. रिद्धिमान साहा तोड़ सकते है धोनी का ये खास रिकार्ड!

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रहा है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम मैनेजमेंट रिषभ पंत की बजाए.. रिद्धिमान साहा को ही मुख्य विकेटकीपर के तौर पर मौका दे सकता है. रिद्धिमान साहा इस सीरीज में मौका मिलने पर महेंद्र सिंह धोनी का एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दावा किया जा रहा है कि साहा प्लेइंग इलेवन के लिए कप्तान कोहली की पहली पसंद हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी 1.5 साल बाद वापसी करने वाले साहा को मुख्य विकेटकीपर के तौर पर चुना गया था.

बांग्लादेश के खिलाफ साहा ने अब तक दो टेस्ट खेले हैं और उनमें विकेट के पीछे 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. बांग्लादेश और भारत के बीच विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार बनाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ 12 कैच और 3 स्टम्प किए हैं. दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं जिन्होंने विकेट के पीछे 12 शिकार लपके हैं. बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाद रहीम 11 शिकार के साथ तीसरे नंबर पर हैं, जबकि खालिद मसूद 8 कैच लेकर इस मामले में चौथे नंबर पर हैं. अगर शाहा इस सीरीज में 9 बल्लेबाजों को विकेट के पीछे अपना शिकार बनाते हैं तो वह इस लिस्ट में धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.