मेलबर्न में आज ‘इंडिया-डे’, फैन्स को तीन जीत का इंतजार

मेलबर्न के तीन मैदानों से शुक्रवार को भारतीय फैन्स को जीत का तोहफा मिल सकता है। सानिया मिर्ज़ा
और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी अपने तीसरे ग्रैंड स्लैम ख़िताब के लिए फ़ाइनल मैच में अपना जौहर दिखा रही है, तो वहीं भारत की महिला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सो दो-दो हाथ कर रही है। जबकि दोपहर में टीम इंडिया दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

सबसे पहले सानिया-हिंगिस
सानिया के लिए निजी तौर पर ये उनका छठा ग्रैंड स्लैम ख़िताब होगा। सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने 35 मैचों में जीत
हासिल कर फ़ाइनल में जगह बनाई है।

महिला क्रिकेट टीम भी सीरीज तीतने की ओर
इस दौरान भारतीय महिला टीम भी ऑस्ट्रेलियाई टीम से टक्कर ले रही है. ऐडिलेड में 26 जनवरी को हुए सीरीज़ के
पहले टी20 मैच में भारतीय महिला टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. उस जीत के साथ ही भारत को 1-0 की बढ़त
हासिल हो गई। तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ का दूसरा मैच मेलबर्न में जारी है। भारतीय महिला टीम इस मैच में जीत के
साथ सीरीज़ कब्ज़े में कर सकती है।

धोनी की सेना की नजर सीरीज पर
मेलबर्न में दोपहर दो बजे के बाद टीम इंडिया की टक्कर ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगी। भारतीय टीम मेलबर्न में दूसरा
टी-20 मैच जीतकर सीरीज़ को कब्ज़े में करना चाहेगी। 26 जनवरी को हुए पहले टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को
37 रनों से हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली थी।