भारत-श्रीलंका का आखिरी वनडे मैच आज

रांची

 भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 25 ओवरों में 4 विकेट खोकर 102 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया है। वहीं भारत के कुलकर्नी, बिन्नी, पटेल, अश्विन को एक-एक सफलता हाथ लगी हैं। यह मैच रांची में खेला जा रहा है। 5 मैचों की सीरीज में शुरुआती सभी 4 मैच जीतकर टीम इंडिया 4-0 से बढ़त बनाए हुए है। और अब विराट कोहली की टीम की नजर क्लीन स्वीप पर है।

नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हालांकि अपने घरेलू मैच में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन रांची में कप्तान विराट कोहली के सामने इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। टीम इंडिया अगर ये मुकाबला भी जीत लेती है तो वनडे रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी और मजबूत हो जाएगी।

पिछले चारों मुकाबलों में भारत ने शानदार खेल दिखाया और सीरीज में अबतक 4 बल्लेबाज शतक जमा चुके हैं। इसमें रोहित शर्मा की रिकॉर्ड तोड़ 264 रन की पारी भी शामिल है। मेहमान टीम के लिए ये बड़ी निराशा की बात है क्योंकि आज तक श्रीलंकाई टीम एक बार भी भारतीय दौरे पर वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। यहां भी निराशा ही हाथ लगी और अब क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है।