CG News: 10 करोड़ पार्थिव शिवलिंग, 1100 पंडित, 9 दिन तक चला मंत्रोच्चार, बना World Record

Balodabazar: जिले का नाम आज गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे दर्ज हो गया। गोल्डन बुक कार्यालय से आयी टीम ने बलौदाबाजार मे आयोजित 10 करोड़ पार्थिव शिवलिंग रूद्राभिषेक स्थल का अवलोकन किया और सत्यता पाये जाने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया। बलौदाबाजार में विश्वकल्याण एवं आमजन मानस मे इंसानियत की भावना जागृत करने को लेकर 10 करोड़ पार्थिव शिवलिंग का रूद्राभिषेक किया जा रहा है। साथ ही 1100 ब्राह्मण विगत 9 फरवरी से लगातार 24 घंटे मंत्रोच्चारण कर रहे हैं। जिसके लिये आज गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे नाम दर्ज किया गया।

IMG 20230218 WA0027

गोल्डन बुक रिकॉर्ड आफिस से आये प्रमुख मनीष विश्नोई ने बताया कि बलौदाबाजार में आयोजित 10 करोड़ पार्थिव शिवलिंग का रूद्राभिषेक एवं 1100 ब्राम्हणों द्वारा मंत्रोच्चारण आराधना पर दो गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे नाम जुड़ गया है। घोर अघोर अवधुत भगवान के सानिध्य में यह अद्भुत आयोजन है और विश्व में पहली बार हो रहा है जिसके लिये इनका नाम जोड़ा गया है और प्रमाण पत्र दिया गया है।

IMG 20230218 WA0028