अलीराजपुर जिले के लिये 700 करोड़ की सिंचाई योजना का तकनीकी परीक्षण होगा

 

निर्विरोध निर्वाचन वाली ग्राम पंचायतों को पाँच-पाँच लाख देगी सरकार 
शासकीय विद्यालयों से उत्तीर्ण महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा स्मार्ट फोन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अलीराजपुर में नागरिकों को “आओ बनाये अपना मध्यप्रदेश” का संकल्प दिलाया

भोपाल : रविवार, जनवरी 12, 2014, 19:38 IST

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज अलीराजपुर में एक समारोह में नागरिकों को ‘आओ बनाये अपना मध्यप्रदेश का संकल्प दिलवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर अपना कार्य पूरे उत्साह के साथ करें। उन्होंने कहा कि जो जहाँ, जिस भी कार्य में लगा है, उस कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करे तो निःसंदेह मध्यप्रदेश को एक आदर्श स्वरूप में विकसित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचारी एवं पैसे खाने वालों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेगी, बल्कि उन्हें जेल भेजा जाएगा। श्री चौहान ने कहा कि अच्छा कार्य करने वालों को वे गले लगायेंगे, प्रोत्साहन देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में सिंचाई सुविधा बढ़ाने के लिये नर्मदा नदी के जल को लिफ्ट कर अलीराजपुर लाने के लिये 700 करोड़ की योजना का तकनीकी परीक्षण करवाया जाएगा। इसी प्रकार अलीराजपुर जिले के विकासखण्ड जोबट के ग्राम डाबड़ी में लिफ्ट इरीगेशन की 65 करोड़ लागत की योजना का भी परीक्षण करवाया जाएगा। श्री चौहान ने कपिलधारा कुंओं पर विद्युत पम्प स्थापित करने की योजना का भी परीक्षण करवाने को कहा।

alirajpur 2मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन ग्राम पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन होगा, उनको विकास कार्य के लिये 5-5 लाख की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। उन्होंने ग्रामों की स्वच्छता के साथसाथ स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क आदि योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री चौहान ने कहा कि शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 12 वीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी वर्गों के विद्यार्थियों को राज्य शासन द्वारा लेपटाप दिया जाएगा। इसी प्रकार शासकीय विद्यालयों से पढ़कर निकलने वाले जो विद्यार्थी महाविद्यालयों में प्रवेश लेंगे उन सभी को निःशुल्क स्मार्ट मोबाईल फोन दिया जाएगा ताकि वे सभी प्रकार की जानकारियाँ आसानी से प्राप्त कर सकें।

श्री चौहान ने 17 मई, 2008 को गठित अलीराजपुर जिले द्वारा विगत 5 वर्ष में सभी क्षेत्रों में की गयी आशातीत प्रगति को रेखांकित करते हुए कहा कि विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं होने देंगे। श्री चौहान ने घोषणा की कि जिन विभागों के स्वतंत्र रूप से जिला स्तरीय कार्यालय अभी तक अलीराजपुर में प्रारंभ नहीं हुए हैं, उन्हें प्रारंभ करवाया जायेगा। श्री चौहान ने समारोह स्थल पर 10 करोड़ 48 लाख से अधिक लागत के 19 निर्माण कार्य का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत राशि एवं सामग्री का वितरण भी किया।

alirajpur3श्री चौहान ने मुख्यमंत्री विवाह एवं निकाह योजनाओं में 25 हजार रुपये प्रति विवाह के लिये दिये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि इस राशि में से 19 हजार रुपये विवाह कार्यों पर व्यय किये जायेंगे तथा 6 हजार रुपये संबंधित के बैंक खाते में जमा किये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने चार वर्षीय मूक-बधिर बालिका ‘वेदिका का समुचित इलाज कराकर उसे सुनने योग्य बनाने के कार्य पर होने वाले सम्पूर्ण व्यय की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने 11 बालिकाओं का पाद-पूजन भी किया। समारोह को जिले के प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, विधायक द्वय श्री नागरसिंह चौहान एवं माधोसिंह डाबर के अलावा पूर्व सांसद श्री दिलीप सिंह भूरिया ने भी संबोधित किया।

श्री चौहान हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक पहुँचने के मार्ग पर नागरिकों के साथ आत्मीयता से मिले। मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों के चरण-स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। युवकों को आटोग्राफ दिये, हाथ मिलाये और उनसे चर्चा की। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से आवेदन भी प्राप्त किये।