लॉकडाउन के बाद अब कंटेनमेंट जोन बनाना शुरू… शहर के ये 20 इलाक़े लॉक

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते दो हफ्ते पहले रविवार को टोटल लॉकडाउन किया गया और अब कंटेनमेंट जोन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। शनिवार को शहर भर में 20 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए। सबसे ज्यादा हबीबगंज, शाहपुरा, कमला नगर, ऐशबाग, श्यामला हिल्स और बैरसिया में दो-दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए। इन घरों को एपिसेंटर घोषित करते हुए इनसे व्यावहारिक दूरी के क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। यहां कोरोना गाइडलाइन और नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

साल 2021 में पहली बार जब मध्य प्रदेश के किसी शहर में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के चारों महानगर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत करीब 10 शहरों में रविवार को लॉकडाउन लगाया जा चुका है। मध्य प्रदेश के कोरोना केस अब एक दिन में 1500 से 2000 मिल रहे हैं, ऐसे में सरकार ने त्योहारों को घर पर ही मनाने और लोगों को कोरोना से बचने और गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी जा रही है।