ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल द्वारा प्रदेश के पहले नेट मीटर कनेक्शन का शुभारंभ

सोलर रूप टाप पर शासन की ओर से पचास प्रतिशत सब्सिडी

रीवा

जनसंपर्क तथा ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने गत दिवस रीवा के समीप ग्राम लक्ष्मणपुर स्थित चिन्मय सेवा आश्रम में प्रदेश में हाल ही में प्रारंभ नेट मीटरिंग पॉलिसी (ऊर्जा बैंक) के प्रदेश के पहले नेट मीटर कनेक्शन का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि टाटा पावर सोलर सिस्टम द्वारा आश्रम में 7 किलोवाट का सोलर सयंत्र लगाया गया है।
श्री शुक्ल ने कहा कि नेट मीटरिंग कनेक्शन का प्रदेश में सर्वप्रथम रीवा जिले से शुभारंभ होना हर्ष और गौरव की बात है। यह भी प्रसन्नता है कि चिन्मय आश्रम जैसे पवित्र और पुनीत स्थान से इस कार्य की शुरूआत हुई। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि सोलर रूप टाप पर शासन की ओर से पचास प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने जानकारी दी कि नेट मीटरिंग के क्षेत्र में एल.टी. लाइन के साथ-साथ शीघ्र ही एच.टी. लाइन में कनेक्शन दिए जाने का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने ऊर्जा की बचत के लिए एल.ई.डी. बल्ब का उपयोग करने की सलाह लोगों को दी।