1 गलती और हाथ से निकल गई HIT फिल्म, अगर एक्सेप्ट कर लेते ऑफर, तो आज ये एक्टर होते बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’

मुंबई. Arbaaz Khan: अक्षय कुमार बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. उन्होंने करियर में एक से एक बड़ी सुपरहिट फिल्में दी हैं. 90s में रिलीज हुई ‘खिलाड़ी’ ने अक्षय कुमार को सुपरस्टार बना दिया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली चॉइस अक्षय कुमार नहीं बल्कि कोई और एक्टर थे. उनका नाम है अरबाज खान. जी हां! अरबाज खान ने खुद खुलासा किया है कि उन्हें ‘खिलाड़ी’ ऑफर हुई थी, लेकिन वह फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

अरबाज खान ने फिल्म ‘दरार’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसका डायरेक्शन अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने किया था. अरबाज खान ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘मुझे अब्बास मस्तान ने एक और फिल्म ऑफर किया था, लेकिन मैं उसे कर नहीं पाया क्योंकि मैं किसी और डायरेक्टर की मूवी साइन कर ली थी. उन्होंने मुझे खिलाड़ी (1992) फिल्म के लिए अप्रोच किया था. मुझे अक्षय कुमार का रोल मिला था.’

अक्षय कुमार बन गए बड़े स्टार

एक्टर ने आगे कहा, ‘अक्षय कुमार ने वो रोल किया और मूवी बड़ी हिट साबित हुई. फिर अक्षय कुमार बडे़ स्टार बन गए. हालांकि, अब्बास-मस्तान के दिमाग में मैं हमेशा रहा और फिर उन्होंने मुझे दरार फिल्म के लिए अप्रोच किया. खिलाड़ी के बाद उन्होंने बाजीगर बनाई है और फिर वो मेरे पास दरार फिल्म लेकर आए.’ अरबाज खान ने ये भी खुलासा किया कि पहली फिल्म ‘दरार’ के लिए उन्हें 1 लाख रुपये बतौर साइनिंग अमाउंट मिले थे.

भाई सलमान खान जैसी नहीं मिली सफलता

अरबाज खान, सलीम खान और सलमा खान के बेटे हैं. वह सलमान खान के छोटे भाई हैं. उनकी डेब्यू मूवी ‘दरार’ साल 1996 में रिलीज हुई थी, जिसमें जूही चावला और ऋषि कपूर भी नजर आए थे. वैसे अरबाज खान का करियर कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘हेलो ब्रदर’, ‘गर्व’, ‘भागम भाग’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’, ‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन वो सक्सेस नहीं मिली, जो उनके भाई सलमान खान को मिली है. हाल ही में अरबाज खान ने दूसरी शादी शूरा खान से रचाई है, जिसकी खूब चर्चा हुई.

इन्हें भी पढ़िए – Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना में आपका फॉर्म जमा हुआ या नहीं ? हितग्राही ऐसे करें चेक अपना फ़ॉर्म का Status

Chhattisgarh: खेती-बाड़ी के लिए किसानों को सही समय पर मिली बोनस की राशि, चिंता की लकीर हुई दूर

अब टीचर बनने के लिए करना होगा नया कोर्स, अगले साल से बीएड का कोई रोल नहीं.!

PVC Aadhar Card: आधार कार्ड के गुम या खराब होने पर टेंशन ना लें, घर बैठे ऑर्डर करें नया कार्ड; 50 रुपए देनी होगी फीस, जानिए पूरा प्रोसेस

Check Name in Ration Card: नया राशन कार्ड बना या नहीं, आपके परिवार के किन सदस्यों का नाम जुड़ा है? आधार नंबर से ऐसे करें चेक