PVC Aadhar Card: आधार कार्ड के गुम या खराब होने पर टेंशन ना लें, घर बैठे ऑर्डर करें नया कार्ड; 50 रुपए देनी होगी फीस, जानिए पूरा प्रोसेस



Aadhar Card: भारत में आधार कार्ड एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है। ये आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही अब आधार कार्ड की अन्य कामों में भी उपयोगिता बढ़ती जा रही है। जैसे- अब शासकीय योजनाओं (Government Schemes) का लाभ लेने के लिए भी आधार कार्ड मांगा जाता है। ऐसे में आधार कार्ड (Aadhar Card) कहीं गुम हो जाए या खराब हो जाए तो आपके कई काम रुक सकते है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही नया आधार कार्ड (New Aadhar Card) मंगवा सकते है।



50 रुपए में बन जाएगा PVC आधार कार्ड

आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI (Unique Identification Authority of India) लोगों को पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स या PVC (Poly Vinyl Chloride) आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर (Aadhar Card Online Order) करने की सुविधा देता है। यह एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है, जिस पर आधार कार्ड की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है।



इस कार्ड में सिक्योर QR कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, कार्ड जारी करने और प्रिंट करने की तारीख और अन्य जानकारियां होती हैं। यह आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा। इसके जल्दी खराब होने की भी चिंता नहीं होगी। इस कार्ड को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 50 रुपए फीस देकर ऑर्डर कर सकते हैं।



कैसे PVC आधार कार्ड मंगवा सकते हैं-

• ये है PVC आधार कार्ड बनवाने की प्रोसेस?

– इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

img 20240211 wa01639206269310997811215

– इस वेबसाइट पर जाकर आपको अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर डालना होगा।
– इसके बाद आपको सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरना होगा।
– ओटीपी के लिए Send OTP पर क्लिक करें।
– इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।

img 20240211 wa01643133705941714729467

– इसके बाद ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करना होगा।

img 20240211 wa01652976675390999254542

– इसके बाद यहां आपको आपकी जानकारी दिखाई देगी। यहां नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
– इसके बाद आपको नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
– जहां आपको क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के विकल्प मिलेंगे।
– इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेजा जाएगा। आपको यहां 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी।
– पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार PVC कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
– पूरी प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद UIDAI 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा।
– इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा।



3 फॉर्मेट में आता है आधार

आधार कार्ड इस वक्त 3 फॉर्मेट- आधार लेटर, ई-आधार और पीवीसी कार्ड में उपलब्ध है। UIDAI के अनुसार बाजार से जो PVC कार्ड बन रहे हैं, वे मान्य नहीं हैं। UIDAI ने हाल ही में अक्टूबर महीने में आधार कार्ड को पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड (PVC) पर रीप्रिंट कराने की सुविधा दी है। यह कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा। इसके जल्दी खराब होने की भी चिंता नहीं होगी।