Realme X की ऑफलाइन बिक्री भारत में हुई शुरू.. ऑनलाइन बिक्री अब 7 अगस्त से…

गैजेट्स डेस्क. Realme X को ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध करा दिया गया है. रियलमी ब्रांड के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बिक्री बीते हफ्ते ही कंपनी के अधिकृत रिटेल स्टोर में शुरू हो गई थी. रियलमी एक्स के स्टेंडर्ड वर्ज़न के अलावा दो और वेरिएंट भी हैं जिन्हें रियलमी एक्स मास्टर एडिशन के नाम से जाना जाता है. स्पेशल वेरिेएंट भी बीते हफ्ते से दुकानों में बिकने शुरू हो गए हैं. अगर आप दुकान में जाकर इस स्मार्टफोन को नहीं खरीदना चाहते हैं तो आपके पास रियलमी एक्स को 7 अगस्त को होने वाली अगली ऑनलाइन सेल में खरीदने का मौका होगा.

रियलमी एक्स के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. यह दाम 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 19,999 रुपये है. दोनों ही वेरिएंट रिटेल आउटलेट में बिक रहे हैं. इन्हें ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है.

Realme X Specifications…

डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6.0 पर चलता है और इसमें 10nm प्रोडक्शन प्रोसेस बेस्ड 2.2Ghz की स्पीड वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर ग्राहकों को मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 4GB/8GB रैम ऑप्शन के साथ 6.53-इंच FHD+ (2340 X 1080 पिक्सल) (PPI 394) फुल स्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, हालांकि यहां कार्ड से मेमोरी बढ़ाने का मौका नहीं मिलेगा.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा (सोनी IMX 586) और 5MP सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए यहां f/2.0 अपर्चर वाला 16MP कैमरा (सोनी IMX 471) फ्रंट में मौजूद है. इसकी बैटरी 3765mAh की है और यहां VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज का सपोर्ट दिया गया है.