घर में छुपा है खूबसूरती का खजाना तो फिर पार्लर क्यों जाना?

लाइफस्टाइल डेस्क: अगर आपको लगता है कि सिर्फ कॉस्मेटिक प्रोडकट्स से ही आप अपने चेहरे को गुलाबी और खूबसूरत बना सकती हैं तो आप गलत सोच रही हैं।

इसके लिए कई प्राकृतिक नुस्खे भी हैं। ये किसी तरह का नुकसान भी नहीं करत़े, जबकि कॉस्मेटिक्स में केमिकल होने के कारण कुछ न कुछ साइड इफेक्ट भी होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही नुस्खों से रूबरू करवा रहे हैं, जो आपको अपने चेहरे की प्राकृतिक चमक को बरकरार रखेगी।

आप इन्हें आजमा सकती हैं…

आप अपने एक हेल्दी फेस पैक बना सकती हैं। इसेक लिए आप 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही, 1 चम्मच क्रीम और एक चुटकी हल्दी पाउडर को अच्छे से मिला लें। अब इसको अपने चेहरे और गले पर कुछ देर के लिए लगा लें। इससे आपके चेहरे की टैनिंग भी खत्म होगी और चेहरा दमकता हुआ नजर आएगा।