तीन युवतियां पोखरे में डूबी, दो की मौत, व्रत के बाद गयी थी पीड़िया दहाने

कुशीनगर। उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक गांव के बाहर पोखरे में तीन युवतियां डूब गईं। हालांकि किसी तरह से इनमें से एक को तो बचा लिया गया, लेकिन दो की डूबने से मौत हो गई।


घटना कुशीनगर कोतवाली क्षेत्र के परसादपुर गांव की है। सोमवार को पूरे दिन व्रत रहने के बाद युवतियां गांव के बाहर स्थित पोखरे पर पीड़िया दहाने गई थीं। पानी में पीड़िया दहा देने के लिए शालिनी (18 वर्ष) पुत्री अशोक गुप्ता, शोभा (17 वर्ष) पुत्री स्व. गोविन्द गोंड और इन्हीं की हमउम्र सपना पुत्री गुड्डू यादव पोखरे के अंदर चली गयीं।

गहरे पानी में चले जाने से तीनों डूबने लगीं। तीनों को डूबता देख साथ आयी दूसरी लड़कियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़ते हुए पोखरे पर पहुंचे तब करीब आधे घंटे का समय बीत चुका था। ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद सपना को तो बचा लिया गया, लेकिन जब तक शालिनी और शोभा को पोखरे से बाहर निकाला गया उनकी मौत हो चुकी थी।