भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का 86 की उम्र में निधन. पीएम, सीएम और गृहमंत्री ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि!

चेन्नई. भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन हो गया है. टीएन शेषन का निधन रविवार रात हुआ. वह 86 वर्ष के थे. चेन्नई स्थित अपने घर पर उन्होंने अंतिम सांस ली. टीएन शेषन का निधन रविवार रात 9.30 बजे हुआ. देश के चीफ इलेक्शन कमिश्नर पद पर शेषन साल 1990 से 1996 तक रहे. उन्होंने अपने कार्यकाल में चुनाव व्यवस्था में कई ऐतिहासिक सुधार किए. उन्हें 1996 में शानदार सेवाओं के लिए रमन मेग्सेसे अवॉर्ड से नवाजा गया था.

मुख्य चुनाव आयुक्त रहने के दौरान टीएन शेषन का तत्कालीन सरकार और नेताओं के साथ कई बार टकराव हुआ. हालांकि चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए शेषन पीछे नहीं हटे और कानून का कड़ाई से पालन कराया. केरल के पलक्कड़ जिले के तिरुनेलै में जन्मे टीएन शेषन तमिलनाडु कैडर से 1955 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे.

उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी, छग के सीएम भूपेश बघेल व गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर श्रधांजलि दी है..

img 20191111 wa00024771182967445845219

img 20191111 wa00006034979586943579409

img 20191111 wa00014571035608370990089