इंतजार की घड़ी ख़त्म! कल से लगेगी कोरोना वैक्सीन, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

नई दिल्ली : इंतज़ार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। देश भर में कल यानी शनिवार से कोरोना वायरस के टीके लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीकों की डोज भेज दी गई हैं। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्‍ड वैक्‍सीन और भारत बायोटेक की कोवैक्‍सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को सुबह 10.30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। ये विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा। इस कार्यक्रम से सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 3006 स्थान डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे और हर केंद्र पर 100 लोगों का टीकाकरण होगा। वैक्सीन को लेकर सरकार ने गाइडलाइंस जारी की हैं।

IMG 20210115 162712