सर्चिंग पर निकले जवानों पर घात लगाए नक्सलियों ने की फायरिंग…जवाबी कार्रवाई में जवानों ने मार गिराया एक नक्सली.. डिप्टी कमांडेंट सहित 04 जवान घायल

बस्तर. संभाग का नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है. वहीं डिप्टी कमांडेंट सहित 04 अन्य जवान घायल होने की सूचना हैं. घटना जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली हुई थी. इसी दौरान पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसपर जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली को मार गिराया. वहीं डिप्टी कमांडेंट सहित 04 जवानों के घायल होने की ख़बर है.

कुछ देर बाद नक्सली ख़ुद को कमजोर पाता देख वहां से भाग खड़े हुए. जिसके बाद जवानों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. तो भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद हुए. जवानों ने मारे गए नक्सली का शव बरामद कर लिया है. वहीं घायल जवानों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.