कुमारी रितु की इंजीनियरिंग की फीस के लिए मुख्यमंत्री ने दी पचास हजार रुपए की मंजूरी!..

रायपुर.. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जन चौपाल, भेट- मुलाकात के कार्यक्रम में दुर्ग जिले के तरीघाट के गरीब परिवार की छात्रा कुमारी रितु खुटियारे को इंजीनियरिंग की पढ़ाई जारी रखने के लिए पचास हजार रुपए की स्वीकृति स्वेच्छानुदान से दी है।

जनचौपाल में रितु के पिता श्री हीरामन खुटियारे ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करके अपनी अत्यंत कमजोर आर्थिक स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रितु रायपुर के प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजिनीयरिंग एन्ड टेकनोलोजी में बी. ई. की तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। उन्होंने रितु की फीस जमा करने के लिए सहायता का आग्रह मुख्यमंत्री से किया। मुख्यमंत्री ने उनकी बातें सहनुभूतिपुर्वक सुनी और तत्काल पचास हजार की सहायता राशि मंजूर की।