बस का इंतजार कर रहे लोगों को. तेज रफ़्तार वाहन ने कुचला. 4 की मौत, 3 घायल

फ़टाफ़ट डेस्क. झारखंड के दुमका जिले में रफ्तार का भयानक अंजाम देखने को मिला है. रफ़्तार के कहर ने चार लोगों की जान ले ली है. वहीँ 2 बच्चों समेत माँ घायल बताए जा रहे हैं

जानकारी के अनुसार एक परिवार बस का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान जामताड़ा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने उन्हें कुचल दिया. जिससे मौके पर पति पत्नी सहित चार लोगों की मौत हो गई. जबकि मां सहित दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वालों में धनेश्वर मरांडी, पत्नी होपनी सोरेन, गायना मुर्मू, और रतई मुर्मू शामिल हैं. जबकि गायना की पत्नी नूनी सोरेन, सुशील मुर्मू और सुमिता मुर्मू उनके बच्चे बताये जा रहे है जो आगोजोरी गांव के बताए जा रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक ये परिवार अपने संबंधी रतई मुर्मू के जामजोडी स्थित घर आए थे और लौटने के लिए वापस आगोजोरी गांव जा रहे थे. इसी दौरान यह घटनां हो गई. पुलिस ने टाटा मैजिक को जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है और शव को पीएम के लिए दुमका भेज दिया है.