रेबीज की जगह लगाया कोरोना का टीका, कुत्ते के काटने पर अस्पताल पहुंचे शख्स के साथ डॉक्टर की बड़ी लापरवाही; पहले ही लग चुकी थी दोनों डोज

झारखंड से डॉक्टरों की लापरवाही का एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसको लेकर हर कोई हैरान है। यहां पलामू जिले में स्वास्थ्यकर्मी ने घोर लापरवाही की है। यहां के नौडीहा गांव के एक शख्स को कुत्ते ने काट लिया था। इसके बाद वो पाटन प्रखण्ड मुख्यालय स्वास्थ्य केन्द्र में एंटी रेबीज का टीका लगवाने आया। लेकिन स्वास्थ्यकर्मी ने गलती से उसे एंटी रेबीज की जगह कोरोना का टीका लगाकर चलता कर दिया।

खबर है कि 50 साल के राजू को पहले ही कोरोना की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही से उसे फिर कोरोना की वैक्सीन लगा दी गई है। हालांकि वो एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने आया था।

फिलहाल इस मामले को लापरवाही माना गया है और जांच के लिए 3 सदस्यीय दल बनाया गया है। यह दल जांच के लिए पाटन जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसके लिए उक्त स्वास्थ्यकर्मी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कारवाई की जाएगी। हालांकि, मरीज की स्थिति अभी तक सामान्य है।