रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई, इस वजह से लिया गया निर्णय

गाजियाबाद. जिले में रात 10 बजे के बाद डीजे या संगीत के अन्य माध्यम से तेज आवाज बजाने पर कार्रवाई की जाएगी. गाजियाबाद के डीएम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इस तरह की समस्या होने पर लोग संबंधित पुलिस थाने में शिकायत कर सकते हैं. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. गाजियाबाद प्रशासन के अनुसार 16 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. इस दौरान परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को डीजे या तेज आवाज वाले संगीत से परेशानी हो सकती है और उनकी पढ़ाई में खलल पड़ सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए यह आदेश दिया गया है. इस तरह की परेशानी होने पर लोग स्थानीय पुलिस थाने या चौकी पर शिकायत कर सकते हैं. पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी.