जेल में बंद एआईएडीएमके की पूर्व महासचिव को Income Tax Department से बड़ा झटका. 15000 करोड़ की बेनामी संपत्ति ज़ब्त

दिल्ली. जेल में बंद ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम की पूर्व महासचिव वीके शशिकला को आयकर विभाग ने बड़ा शौक दिया है. आयकर विभाग आधिकारियों ने कथित रूप से खरीदी गई शशिकला की 15 हजार करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति को जब्त कर लिया है.शशिकला भ्रष्टाचार मामले में 4 साल की जेल की सजा काट रहीं हैं, आयकर विभाग ने बेनामी लेनदेन अधिनियम के तहत उनकी संपत्ति को जब्त किया है.

वर्ष 2016 दिसंबर में जयललिता की मौत के बाद एआईएडीएमके की बागडोर शशिकला के हाथों में आई लेकिन भ्रष्ट्राचार में लिप्त होने का मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी नीत धड़े शशिकला को पार्टी से निकाल दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने बेंगलुरु की एक विशेष अदालत द्वारा उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद चार साल जेल की सजा सुनाई, फरवरी 2017 से शशिकला जेल में बंद हैं. शशिकला पर तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की मौत में कथित रूप से शामिल होने का भी आरोप है.