Fatafat Update : महिला तहसीलदार को बचाने के दौरान आग में झुलसे ड्राइवर की भी हुई मौत. पढ़िए पूरी ख़बर!.

हैदराबाद. तेलंगाना में महिला तहसीलदार को उनके कार्यालय में जिंदा जलाकर मारने की घटना हुई थी. महिला की मौत के अगले दिन मंगलवार को उनके ड्राइवर की भी मौत हो गई. ड्राइवर उन्हें बचाने की कोशिश में जल गया था और गंभीर रूप से घायल हो गया था.

अब्दुल्लापुरमेट में तहसीलदार विजया रेड्डी को उनके कार्यालय में सोमवार दोपहर सुरेश ने कथित रूप से कुछ जमीन विवाद के चलते जिंदा जला दिया था. विजया की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.

विजया को बचाने की कोशिश करते हुए दो कर्मचारी भी घायल हो गए, जिनमें विजया के ड्राइवर गुरुनाथम भी थे. घटना में हमलावर भी करीब 60 प्रतिशत जल गया और तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. राचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत ने बताया कि गुरुनाथम की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

नीचे पढ़िए पूरा मामला..

महिला तहसीलदार को उसके ऑफिस में घुसकर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया. मौके पर हुई मौत