यहां निकली है 10वीं पास के लिए नौकरियां, जानें आवेदन की प्रक्रिया

यूटिलिटी पॉवरटेक लिमिटेड (Utility Powertech Limited) ने असिस्टेंट लोको ड्राइवर ट्रेनी के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए अभ्यर्ती यूपीएल की आधिकारिक वेबसाइट  www.utilitypowertech.org के जरिए आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन में रिक्त पदों की संख्या का विवरण नहीं दिया गया है. अभ्यर्थी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। नियमानुसार किया गया आवेदन की मान्य होगा।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य हैं। साथ ही अभ्यर्थी के पास आईटीआई भी डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना होची चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा का समय दो घंटे का होगा। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा।

इतना मिलेगा स्टाइपेंड

चयनित अभ्यर्थियों को 90 दिनों का प्रशिक्षक दिया जाएगा। इस दौरान अभ्यर्थी को 7000 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि –  30 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 20 जुलाई 2021
आधिकारिक वेबसाइट – www.utilitypowertech.org

यहां देखें नोटिफिकेशन