गृहमंत्री अमित शाह 10 मुख्यमंत्रियों के साथ नक्सल प्रभावित इलाकों के हालात की करेंगे समीक्षा

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को 10 प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ नक्सल प्रभावित इलाकों की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिन भर होने वाली इस बैठक के लिए छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और केरल के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने यहां बताया कि बैठक में गृह मंत्री 10 नक्सल प्रभावित प्रदेशों में सुरक्षा स्थिति और माओवादियों के खिलाफ जारी अभियानों की मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा करेंगे।

अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विज्ञान भवन में होने वाली इस बैठक के लिए भूपेश बघेल, उद्धव ठाकरे, हेमंत सोरेन, नवीन पटनायक, ममता बनर्जी, के. चंद्रशेखर राव, जगनमोहन रेड्डी, शिवराज सिंह चौहान और केरल के सीएम पिनारयी विजयन को आमंत्रण भेजा गया है।