पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिर बढ़ी… जानिए आपके शहर में क्या चल रहा भाव?

नई दिल्ली। डीजल की कीमतों में आज रविवार को एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। हालंकि पेट्रोल की कीमतें स्थिर हैं। डीजल के दाम 25 पैसे से 27 पैसे तक बढ़ाए गए हैं। शनिवार को कीमतें स्थिर थीं लेकिन शुक्रवार को डीजल के दाम में 22 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ था।

IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, आज रविवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.19 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.07 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपये व डीजल की कीमत 96.68 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.62 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.17 रुपये लीटर है।

पेट्रोल डीजल के दाम को लेकर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम नहीं हो रही हैं, क्योंकि राज्य ईंधन को जीएसटी के दायरे में नहीं लाना चाहते हैं। पुरी ने यहां PTI-भाषा को एक साक्षात्कार में बताया कि पश्चिम बंगाल में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार हो गई हैं क्योंकि टीएमसी सरकार भारी टैक्स लगा रही है।

उन्होंने कहा कि अगर आपका सवाल है कि पेट्रोल की कीमतें नीचे क्यों नहीं आ रही हैं, तो इसका जवाब है क्योंकि राज्य इसे जीएसटी के तहत लाना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र 32 रुपये प्रति लीटर (पेट्रोल पर टैक्स के रूप में) लेता है। हमने 32 रुपये प्रति लीटर कर लिया, जब ईंधन की कीमत 19 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी, और हम अभी भी वही ले रहे हैं, जबकि कीमत बढ़कर 75 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गई।

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है। नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है। आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं। आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा। अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।