कल से बंद रहेंगे बैंक…. जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम… इतने दिन तक नहीं होंगे कामकाज…देखें छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली। अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई बहुत जरूरी काम है तो उसे आज ही निपटा लें। कल से तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंकों का तीन दिन लंबा वीकेंड इसी शनिवार से शुरू होने जा रहा है। बैंकों को मई में कुल 11 छुट्टियां मिल रही हैं। आरबीआई के मुताबिक भारत के कई हिस्सों में बैंक 16 मई को बंद होने जा रहे हैं। इस दिन यानी सोमवार को बुध पूर्णिमा का अवकाश दिया जाता है। उससे एक दिन पहले यानी रविवार को भी बैंक इसी तरह बंद रहते हैं। 14 मई रविवार से पहले दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। बैंकों में हर रविवार को छुट्टी होती है, लेकिन हर शनिवार को नहीं। बैंक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को काम करते हैं, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने मासिक छुट्टियों का विवरण जारी करता है। मई के महीने में छुट्टियों को 3 भागों में बांटा गया था। पहला, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टी, दूसरा, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टी, और रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे (लीव और रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत), और तीसरा, बैंक अकाउंट क्लोजर। नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत इस महीने चार छुट्टियां दी गई हैं। 11 में से पांच छुट्टियों का उपयोग किया गया है। इसमें 1 मई (रविवार), 2 मई (ईद-उल-फितर), 3 मई (भगवान श्री परशुराम जयंती / रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) / बसव जयंती / अक्षय तृतीया), 8 मई (रविवार) शामिल हैं। हो जाता। और 9 मई। (रवींद्रनाथ टैगोर जयंती)। रविवार को मिलाकर अब कुल 6 और छुट्टियां हैं। 14 मई से 16 मई तक लगातार 3 छुट्टियों के बाद 22 मई रविवार है। फिर चौथे शनिवार और रविवार को क्रमश: 28 और 29 तारीख को अवकाश है।