मंत्रिमंडल के पहले विस्तार के पहले चाय और फिर गु़ड पार्टी

नई दिल्ली

नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार आज दोपहर को संपन्न हुआ। इसके लिए 21 मंत्रियों की सूची पहले से ही तैयार थी। शपथ लेने से पहले सभी मंत्री पीएम मोदी के बुलावे पर चाय पार्टी पर उनके घर गए थे। चाय पार्टी के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें गुड़ खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया।

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के आवास पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और अरुण जेटली के साथ मनोहर पार्रिकर, जेपी नड्डा, राजीव प्रताप रूडी, मुख्तार अब्बास नकवी, बाबुल सुप्रियो, चौधरी वीरेंद्र सिंह, हंसराज अहीर, गिरिराज सिंह, विजय सांपला, सांवरलाल जाट, राज्यवर्धन सिंह राठौर, बंडारू दत्तात्रेय, राम कृपाल यादव, साध्वी निरंजन ज्योति, जयंत सिन्हा, महेश शर्मा, मोहन कुंडारिया आदि जुटे थे।

शपथ ग्रहण समारोह से पहले नए मंत्रियों के लिए सात, रेसकोर्स रोड पर रविवार सुबह साढ़े नौ बजे चाय-नाश्ते का प्रबंध किया गया था।चाय पर ही प्रधानमंत्री ने अपने नए मंत्रियों को दी जाने वाली जिम्मेदारी के बारे में बताया।

इसके साथ ही पीएम मोदी नए मंत्रियों को सरकार के एजेंडे और उनके काम करने के तरीके के बारे में भी जानकारी दी।