COVID-19 Update: 24 घंटों में ठीक हुए 2.46 लाख संक्रमित, देश में कोरोना के 1.49 लाख नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर अब कम होता नजर आ रहा है। कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है। लेकिन मौत का आंकड़ा अब भी एक हजार के पार है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 1 लाख 49 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 1072 संक्रमितों की मौत हुई है। 2 लाख 46 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 1 लाख 49 हजार 394 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए मामले एक दिन पहले सामने आए संक्रमण के मामलों से 13 फीसदी कम हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 46 हजार 674 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक डेली पॉजिटिविटी रेट 9.27 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 12.03 फीसदी पहुंच गई है। देश में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी की रफ्तार अच्छी है। रिकवरी रेट 95.39 फीसदी है। देश में इस समय 14 लाख 35 हजार 569 एक्टिव केस हैं। गौरतलब है कि देश में 4 करोड़ 17 हजार 88 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद तेजी से बढ़ रही थी। कोरोना से संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा होते देख कई राज्यों की सराकारों ने प्रभावी नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए। इन कदमों के परिणाम अब कोरोना केस में गिरावट के रूप में नजर आने लगे हैं।