तो फिर भारी बहुमत से बन रही है मोदी सरकार?…

फ़टाफ़ट डेस्क…देेश मे लोकसभा चुनाव के लिए तिथियों के ऐलान के साथ ही..राजनैतिक पार्टियों में प्रत्याशी चयन का दौर शुरू हो गया है..इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 7 चरणों मे सम्पन्न कराये जाने का निर्णय लिया है..इतना ही नही अब तो पहले चरण के चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र खरीदने और जमा करने की शुरूआत भी हो गई है.
वही देश मे नई सरकार को लेकर सर्वे भी शुरू हो गए है..और times now-vmr के सर्वे के मुताबिक केंद्र में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने वाली है..

दरअसल times now-vmr सर्वे के मुताबिक यूपीए महज 135 सीटों के साथ ही सिमट जाएगी..जबकि अन्य पार्टियों के पाले में 125 सीटे ही आएंगी..

बता दे कि times now -vmr के सर्वे के अनुसार उत्तरप्रदेश में एनडीए को 42 ,महागठबंधन को 36 और यूपीए को 2 सीटें मिलेंगी..जबकि दिल्ली की सभी 7 सीटों और उत्तराखंड की 5 सीटों पर भाजपा का काबिज होना लगभग तय माना जा रहा है..यही नही मध्यप्रदेश में एनडीए को 22 और यूपीए को 7 ,राजस्थान में एनडीए को 20 व यूपीए को 5 सीट ही मिल पाएगी..सर्वे के मुताबिक कर्नाटक में एनडीए को 15 यूपीए को 13 व बिहार में एनडीए को 27 और यूपीए को 13 सीट मिलने के आसार है..जबकि ओड़िशा में एनडीए को 14 व बीजेडी को 7 ,महाराष्ट्र में एनडीए को 39 और यूपीए को 9 सीटे मिल जाएगी..जिसके बाद एनडीए 283 सीटों के साथ बहुमत हासिल कर एकबार फिर से केंद्र में सरकार बनाने की ओर अग्रसर होगी ..