नही खत्म हो रहा है मनुष्य और जानवर का संघर्ष.. दो को भालूओं ने नोचा…

बलरामपुर ..जिले में मनुष्य और जंगली जानवरो के बीच संघर्ष खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है ..कभी हाथी उत्पात मचा रहे हैं.. तो कभी भालुओं के आतंक से ग्रामीण घायल हो रहे हैं.. आज कुसमी थाना क्षेत्र में दो जगहों पर भालूओं ने हमला करते हुए दो लोगो को घायल कर दिया ..पहला मामला ग्राम पंचायत चरहट का है ..जहां एक युवक को भालुओं ने बुरी तरह नेांच कर गंभीर रुप से घायल कर दिया..जानकारी के मुताबिक युवक महेश्वर कोरवा जंगल में लकडी लेने गया हुआ था ..इसी दौरान पीछे से आए भालुओं ने उसपर हमला कर दिया और उसके पैरेां को बुरी तरह नोचकर गंभीर रुप से घायल कर दिया..महेश्वर ने भालूओं से किसी तरह सांस रोककर अपनी जान बचाई..युवक के सांस रोकने पर भालुओं ने उसे मरा समझकर छोडकर वहां से भाग गए..जिसके बाद युवक के शोर मचाने के बाद ग्रामीण वहां पर पहुंचे और महेश्वर को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया..
वहीं दूसरा मामला कट्टासारु गांव का है जहां भालू के ही हमले से एक और युवक घायल हो गया था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है..