‘पूरी दुनिया में वायरल हुए ये जुड़वा बच्चे’… अलग-अलग साल में हुए पैदा, 2021 में भाई तो 2022 में बहन का हुआ जन्म

फ़टाफ़ट डेस्क. कैलिफोर्निया की जन्म लेने वाले जुड़वा बच्चे जन्म लेते हुए दुनियाभर में सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल दोनों के जन्म के बीच सिर्फ 15 मिनट का अंतर है, लेकिन पहले बच्चे का जन्म साल 2021 में हुआ है और दूसरे बच्चे का जन्म साल 2022 में हुआ है. इस लिहाज इन जुड़वां बच्चों के जन्म का वर्ष अलग-अलग होने के कारण सुर्खियों में आ गए हैं.

कैलिफोर्निया में सिर्फ 15 मिनट के अंतराल पर जन्म देने वाली महिला के साथ ऐसी दुर्लभ घटना 20 लाख गर्भवती महिलाओं में से किसी एक साथ होने वाली घटना है. मिली जानकारी के मुताबिक कैलिफोर्निया में फातिमा मैड्रिगल ने नए साल की पूर्व संध्या पर रात 11:45 बजे अपने बेटे अल्फ्रेडो को जन्म दिया और फिर करीब 15 मिनट बाद बेटी आयलिन का जन्म साल 2022 में हुआ. इस तरह मैड्रिगल ने अलग-अलग वर्षों में अपने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. अब मैड्रिगल का कहना है कि मैं खुद आश्चर्यचकित हूं कि मैंने अलग-अलग वर्षों में अपने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है.

मैड्रिगल ने नतिविदाद मेडिकल सेंटर भाई-बहन का जन्म हुआ है। अस्पताल ने इन नवजातों की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘2 मिलियन में से किसी एक के साथ होती है ऐसी घटना.

जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली फैमिली डॉक्टर एना अबरिल एरियस ने कहा कि यह उनके करियर का सबसे ज्यादा रोचक डिलीवरी केस था. फातिमा मेड्रिगल और उनके पति रॉबर्ट ट्रुजिलो के परिवार में तीन अन्य बच्चे हैं. दो लड़कियां और एक लड़का. अब इन जुड़वां बच्चों के आने से परिवार में खुशियां बढ़ गई है.

अस्पताल की ओर से जानकारी दी गई है कि एक अनुमान के मुताबिक अमेरिका में हर साल 1,20,000 जुड़वां बच्चे होते हैं. हालांकि, अलग-अलग जन्मदिनों पर जुड़वां जन्म बहुत कम होते हैं. अलग-अलग जन्मदिन के साथ साथ माह व वर्ष भी अलग होने का ये दुर्लभ मामला है.

इसी तरह की दुर्लभ डिलीवरी 31 दिसंबर 2019 को देखी गई थी. डॉन गिलियम ने रात 11:37 बजे अपने पहले बच्चे को जन्म दिया और फिर 1 जनवरी 2020 को 12.07 बजे दूसरी बच्चे को जन्म दिया था. इन जुड़वा बच्चों का जन्म कार्मेल, इंडियाना में असेंशन सेंट विंसेंट अस्पताल में हुआ था.