स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने क्यों कहा- ‘सरगुज़ा, जशपुर में स्थित काफ़ी चिंताजनक’ … पढ़िए पूरी ख़बर

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ के स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव इन दिनो अपने गृह जिले सरगुजा के प्रवास पर हैं.. इस दौरान उन्होने अपनी निजी निवास पर पत्रकारो से चर्चा मे श्री सिंहदेव ने कोरोना के बढते संक्रमण को लेकर चिंता जताते हुए.. स्वास्थ व्यवस्था की स्थिती को चाक चौबंध बताया है.. स्वास्थ मंत्री ने बताया कि प्रदेश कुल एक्टिव केशो की संख्या 90 हजार से ज्यादा है.. इनमे जिले के मैदानी इलाको मे संक्रमण काफी तीव्र है.. जबकि दणिक्षी छत्तीसगढ औऱ उत्तरी छत्तीसगढ मे तुल्नात्मक तीव्रता कम है…

मीडिया के सवालो का जबाव देते हुए प्रदेश के स्वास्थ मंत्री ने बताया कि बस्तर के तीन जिलो मे औसतन कम कोविड केश आ रहे हैं.. जबकि सरगुजा मे जशपुर मे स्थिती काफी चिंताजनक है. उनके मुताबिक जशपुर मे टेस्टिंग के दौरान 100 टेस्ट मे 40 से 50 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं…. वही दूसरी ओर इस संक्रमण से निपटने के सवाल मे सिंहदेव मे बताया कि प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेज औऱ एम्स के साथ 36 कोविड अस्पातल स्थापित हैं. इसके अलावा 136 कोविड केयर सेंटर संचालित हैं…