जब अपने ही हमनाम वाली आईडी से चैट कर रहे थे कलेक्टर..तब हुआ मामले का खुलासा..अवनीश शरण की पुलिस में शिकायत!..

कवर्धा..छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस व कवर्धा कलेक्टर अवनीश कुमार शरण की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगो से ठगी का करने का मामला सामने आया है..और इस मामले की शिकायत खुद अवनीश ने पुलिस से की है..वही अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है..और इस काम मे सायबर सेल की मदद ली जा रही है..

दरअसल कलेक्टर अवनीश शरण ने पुलिस से शिकायत की है..उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर शरारती तत्व उनके नामपर लोगो से पैसे की मांग किया करते है..इस मामले में दिलचस्प तो यह है..की जिस फेसबुक की फर्जी आईडी से लोगो को मैसेंजर के माध्यम से मैसेज भेजे जा रहे थे..उस आईडी की फ्रेंड लिस्ट में खुद अवनीश शरण भी शामिल है..और अज्ञात शातिर ठग ने खुद कलेक्टर अवनीश शरण से पैसो की डिमांड की थी..

वही छत्तीसगढ़ में किसी आईएएस के नाम पर फेक फेसबुक आईडी बनाकर लोगो को बातो में रिझा कर पैसे की डिमांड करने का यह पहला मामला है!..और खुद कलेक्टर अवनीश शरण ने लोगो को उनके फर्जी फेसबुक आईडी से बचकर रहने की अपील की है!..