सरकारी गेंहू की कालाबाजारी करते एक गिरफ्तार…!

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर कोतवाली पुलिस ने रविवार को अवैध रूप से पीडीएस का गेहूं परिवहन करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक द्वारा बताया गया कि वह कुंदी कला बदौली से बोरी चेंज कर गेहूं ला रहा था। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अनिधियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।

जानकारी के मुताबिक मायापुर निवासी कन्हैया साहू जो छोटा हाथी वाहन में 30 से 40 बोरी गेहूं लोडकर अम्बिकापुर की ओर आ रहा था। पुलिस ने रामानुजगंज मार्ग में उक्त वाहन को रूकवाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह कुंदी कला बदौली निवासी सुरेश जायसवाल के यहां से 17 सौ रूपये में उक्त गेहूं को खरीदकर ला रहा था। पुलिस से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि गेहूं पीडीएस की बोरी में था, जिसे बदलकर वह ला रहा था। कन्हैया ने यह भी बताया कि उक्त गेहूं को वह पिसवाकर आटा बनाकर बेच देता था। पुलिस ने सुरेश जायसवाल के विरूद्ध भी मामला दर्ज कर लिया है।