VIDEO – इस छात्रावास में छात्र कर रहे है मजदूरी..!

बलरामपुर 

आदिवासी बाहुल्य जिला बलरामपुर के महराजगंज में स्थित प्री मैट्रिक बालक छात्रावास के अधीक्षक के द्वारा छात्रों से श्रम जैसा अपराध कराये जाने का मामला सामने आया है। दरअसल गांव के ही एक युवक ने छात्रावास के बच्चो का काम करते हुए वीडियो बनाया और उस वीडियो को हम तक पहुचाया, इस वीडियो में देखा जा सकता है की छात्रावास में रहने वाले छात्र पढ़ाई की जगह मजदूरी कर रहे है छात्रावास प्रांगण में शब्जी लगवाई जा रही है और शब्जी लगाने के लिए छात्रो के हाथ में कलम की जगह कुदाली थमा दी गई है जिससे वो जमीन खोद कर मिटटी निकाल रहे है। जानकारी के अनुसार यहाँ पदस्थ छात्रावास अधीक्षक की इन गतिविधियों से ग्रामीण काफी समय से छुब्द थे और जब रहा नहीं गया तो छात्रावास में चल रहे इस खेल को उजागर करने का मन बना लिया और वीडियो में कैद कर लिया छात्रो से कराई जा रही मजदूरी का द्रश्य। वही इस सम्बन्ध में जब छात्रावास के जिम्मेदार अधिकारी आदिवासी विभाग के आयुक्त व उपायुक्त से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वो अपने कार्यालय में भी नहीं मिले और फोन भी बंद मिला लिहाजा इस विभाग के जिम्मीदारो का फोन कार्यालीन समय में बंद होना इनकी उदासीनता को भी प्रदर्शित कर रहा है।

रणवीर शर्मा (IAS) मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर

इस समबन्ध में हमने जिला पंचायत के सीईओ रणवीर शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया की पाठ्य सहभागी क्रिया के अंतर्गत खेल कूद, बागवानी निर्माण का कार्य करा कर बच्चो को शिक्षा दी जाती है, अगर पाठ्य सहभागी क्रिया करा रहे है तो ठीक है लेकिन अगर वाकई छात्रो से श्रम कराया जा रहा है तो वह गलत है इस पर जांच कराई जाएगी और अगर दोषी पाए जाते है तो कार्यवाही की जाएगी।

इस वीडियो में देखे कैसे छात्रावास में छात्र कर रहे है श्रम-

https://youtu.be/RNkN_P8T1mk